रात में हुड़दंग और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले सात युवक हुए गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। थाना कपकोट पुलिस को कस्बा भराड़ी, खाईबगड़ क्षेत्र में कुछ लड़कों द्वारा विगत कई समय से रात्रि में आवारा घूम कर हुड़दंग करने तथा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की सूचना प्राप्त हुई,इस सूचना पर थाना कपकोट पुलिस द्वारा टीम गठित कर दिनांक 15/07/2024 की रात्रि को जानकारी कर देर रात्रि तक सड़क पर घूमकर आवारागर्दी, हुड़दंग करने तथा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 07 लड़को को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाई की गई।

नाम पता हुड़दंगी- 1- तारा उर्फ तनुज गढ़िया निवासी ग्राम लिली गैनाड़ ,कपकोट ।
2-दीपक फर्स्वाण निवासी पालीडुंगरा , कपकोट 3-लक्की कठायत कठायत निवासी पाली डुंगरा कपकोट 4-सुमित शाही निवासी रैथल, कपकोट 5-सचिन बघरी निवासी ग्राम फुलवारी कपकोट
6-अभिषेक सिंह निवासी सुमगढ़ 7-नीरज कोश्यारी कोश्यारी फरसाली, कपकोट ।
तारा गढ़िया उपरोक्त की ऑल्टो कार नंबर यूके 02 बी 4849 को भी कोई कागजात नहीं पाए जाने पर एम वी एक्ट में वाहन को सीज किया गया।सभी को भविष्य में रात्रि में बिना कारण नहीं घूमने, आवारा गर्दी नहीं करने के संबंध में कड़ी से कड़ी हिदायत दी गयी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News