उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार सुबह निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म “हिसाब” की शूटिंग से संबंधित अनुभव साझा किए। फिल्म में शेफाली शाह और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं। श्री शाह ने उत्तराखंड सरकार द्वारा लाई गई नई फिल्म नीति 2024 की प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत फिल्म फ्रेंडली बताया और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
शाह ने बताया कि इस नई नीति के कारण उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग को और भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद (UFDC) द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सरल शूटिंग अनुमति प्रक्रिया की सराहना करते हुए उन्होंने राज्य को फिल्मकारों के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बताया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि फिल्म की 60% से अधिक सपोर्ट क्रू स्थानीय स्तर से लिया गया था, जो राज्य के लोगों के सहयोग को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री धामी ने विपुल शाह और फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि फिल्म निर्माण से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और पर्यटन को भी नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि नए शूटिंग डेस्टिनेशनों को चिन्हित कर उन्हें भी प्रचारित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस मुलाकात में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के CEO और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग में वृद्धि देखने को मिली है, जिसमें “अनुपम खेर स्टूडियो” की फिल्म “तन्वी द ग्रेट”, राज शांडिल्य की “Viky Vidya Ka Wo Wala Video”, और कई अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। नई फिल्म नीति के तहत स्थानीय भाषाओं की फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों के लिए भी अनुदान का प्रावधान है, जिससे राज्य में फिल्म निर्माण को और प्रोत्साहन मिलेगा।