एसआईटी की जांच तेज, उर्मिला सनावर के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ से 6 घंटे तक पूछताछ

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विवादित दावों की आडियो क्लिप को लेकर एसआईटी की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बाद शुक्रवार को एसआईटी ने पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ से भी गहन पूछताछ की। हरिद्वार पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने उन्हें एसओजी कार्यालय बुलाया, जहां करीब छह घंटे तक सवाल-जवाब का लंबा सिलसिला चला। इस दौरान टीम ने मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पूर्व विधायक से जानकारी हासिल की और उनके बयानों को रिकॉर्ड किया।

सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने सुरेश राठौड़ से घटनाक्रम की समयरेखा, उनके संपर्कों और अन्य संबंधित तथ्यों को लेकर कई अहम सवाल पूछे। जांच टीम का फोकस मामले से जुड़े सभी तथ्यों को जोड़कर पूरी तस्वीर साफ करने पर है, ताकि किसी भी तरह की शंका या भ्रम की स्थिति न रहे। पूछताछ के दौरान दस्तावेजों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर भी सवाल किए गए।

करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद देर शाम एसओजी कार्यालय से बाहर निकले पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब ईमानदारी से दिए हैं, और जो भी तथ्य उनके संज्ञान में थे, वे जांच टीम के सामने रखे हैं। उन्होंने कहा कि वे कानून और जांच प्रक्रिया का सम्मान करते हैं और आगे भी जांच में इसी तरह पूरा सहयोग करते रहेंगे।

सुरेश राठौड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि वे किसी भी प्रकार की जांच से भागने वाले नहीं हैं और जब भी पुलिस या एसआईटी उन्हें बुलाएगी, वे उपस्थित होंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बृहस्पतिवार को हरिद्वार पुलिस की एसआईटी ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर से भी पूछताछ की थी। उनकी पूछताछ के बाद अब पूर्व विधायक से सवाल-जवाब किए जाने को जांच में एक अहम कदम माना जा रहा है। मामले को लेकर जिले में चर्चाओं का दौर जारी है और लोग जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष और तथ्यात्मक तरीके से की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News