उच्च न्यायालय नई दिल्ली में लंबित प्रकरणों के सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण के लिए 29 जुलाई से तीन अगस्त तक ‘विषेश लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिले में जिस किसी का भी मामला लंबित है वह 28 जुलाई तक अपने मामले को अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त विषेश लोक अदालत में लगवा सकता है।अधिक जानकारी के लिए तथा सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर के दूरभाष संख्या 05963-221844 तथा ई-मेल [email protected] के माध्यम से भी सहायता ले सकता है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के टोल फ्री नंबर 1800-180-4000 तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के हेल्पलाइन नंबर 15100 के माध्यम से सहायता ले सकता है।