जिले में अवस्थित महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सुरक्षा एवं वैजनाथ मंदिर समूहों के विरासत उप नियमों के प्रारूप के लिए हितधारकों के साथ परामर्श को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बैठक हुई। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीएम गरुड़ एवं पर्यटन विभाग को प्रारूप के लिए हितधारकों,गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर उनके आवश्यक सुझाव लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वैजनाथ (बैद्यनाथ) मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था,आवश्यक प्रबंधनों एवं इंतजामों की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने मंदिर को नदी,बाढ़ से होने वाले खतरों एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि पुरातत्व विभाग द्वारा वैजनाथ व मंदिर में प्रयाप्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए है। साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए है।

