एकता और अनुशासन का संदेश देता एनसीसी आरडीसी 2026, 898 महिला कैडेटों की मजबूत भागीदारी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: दिल्ली कैंट स्थित कारियाप्पा परेड ग्राउंड में 30 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 का औपचारिक शुभारंभ “सर्व धर्म पूजा” के साथ किया गया। इस अवसर पर देश की विविध धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला। एक माह तक चलने वाला यह प्रतिष्ठित शिविर 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से आए 2406 चयनित कैडेटों को एक मंच पर एकत्र करता है, जिनमें 898 महिला कैडेट शामिल हैं।

इस वर्ष के आरडीसी में प्रशिक्षण, अनुशासन और नेतृत्व विकास के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण अंतर-निदेशालय प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता, लघु शस्त्र फायरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फ्लैग एरिया डिजाइनिंग और कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मार्चिंग दस्ता शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से कैडेटों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, आत्मविश्वास और टीम वर्क को मजबूत किया जाएगा। शिविर की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और सुदृढ़ करते हुए युवा विनिमय कार्यक्रम (वाईईपी) के तहत 25 विदेशी मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भी इसमें भाग ले रहे हैं। इससे भारतीय कैडेटों को वैश्विक स्तर पर विचारों और संस्कृतियों के आदान-प्रदान का अवसर मिलेगा, जो उनके व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने कैडेटों का स्वागत किया और गणतंत्र दिवस शिविर के लिए चयनित होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कैडेटों से ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की भावना को आत्मसात करने, धर्म, भाषा और जाति से ऊपर उठकर चरित्र, सत्यनिष्ठा, निस्वार्थ सेवा, भाईचारा और टीम वर्क जैसे मूल्यों को अपने व्यवहार में उतारने का आह्वान किया। गणतंत्र दिवस शिविर 2026, एनसीसी के आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” को साकार करते हुए, युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना को और अधिक मजबूत करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News