कपकोट, 29 सितम्बर। राजकीय इंटर कॉलेज, कपकोट में सोमवार को विज्ञान की नई दिशाओं पर चर्चा का अनोखा संगम देखने को मिला। यहां आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का विषय रहा – “क्वांटम युग का आरम्भ : संभावनाएँ और चुनौतियाँ”।
संगोष्ठी में कक्षा 8 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर न केवल अपनी वैज्ञानिक समझ का परिचय दिया, बल्कि भविष्य की संभावनाओं की झलक भी प्रस्तुत की। आयोजन SCERT के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन नोडल अधिकारी श्री किशोर कुमार पन्त ने किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री बंशी लाल ने की, जबकि संचालन का जिम्मा श्रीमती विनीता असवाल ने कुशलता से निभाया।
प्रतिभागियों ने अपने विचार रखते हुए बताया कि क्वांटम तकनीक से चिकित्सा, संचार, मौसम पूर्वानुमान और डेटा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में नई क्रांति संभव है। वहीं, कुछ विद्यार्थियों ने इसकी चुनौतियों – जैसे उच्च लागत और विशेषज्ञों की कमी – पर भी रोशनी डाली।
निर्णायक मंडल में डॉ. ममता पुरोहित, श्रीमती लक्ष्मी अण्डोला,रीमा धामी, अंकित गोस्वामी एवं श्री कन्हैया वर्मा सम्मिलित रहे।
प्रतियोगिता परिणाम:
प्रथम स्थान: साहिल (रा.उ.मा.वि. उत्तरौड़ा)
द्वितीय स्थान: कु. मेघा जोशी (मा.उ.मा. हाईस्कूल कपकोट)
तृतीय स्थान: कृष्णा बाफिला (इंटर कॉलेज असौं)
समापन पर प्रधानाचार्य ने कहा कि “विज्ञान हमें चुनौतियों को अवसर में बदलने की राह दिखाता है। विद्यार्थी अगर इसी उत्साह से प्रयास करें तो भविष्य में वे देश का नाम रोशन करेंगे।”
संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

