चीड़ का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई टैक्सी, फायर यूनिट ने रेस्क्यू कर चालू किया यातायात

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। आज सुबह फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि कमेड़ीदेवी में भैसोड़ी सड़क पर चीड़ के कई पेड़ गिर गए हैं। जिससे सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत के मार्गदर्शन में फायर यूनिट तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई।

मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि सड़क पर जगह-जगह चीड़ के पेड़ गिरे हुए थे, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था। इसके साथ ही, एक विशाल चीड़ का पेड़ एक टैक्सी गाड़ी पर गिर गया था, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, चालक ने समय रहते गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचा ली।

फायर रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से वुडन कटर का उपयोग कर पेड़ों को काटा और उन्हें सड़क से हटाया। टीम ने कड़ी मेहनत और समर्पण से काम करते हुए मार्ग को पुनः चालू किया, जिससे वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया। फायर टीम की इस तत्परता ने बड़ी दुर्घटना को टालने में मदद की और सड़क को जल्द ही आवागमन के लिए सुरक्षित बना दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News