रुद्रप्रयाग मुख्यालय के समीप रैंतोली के पास एक टेंपो ट्रैवल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार टेंपो गुरुग्राम से तुंगनाथ चोपता की तरफ जा रहा था। जब दुर्घटना हुई टेंपो ट्रैवल में 26 लोग सवार थे। वाहन हाईवे से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था। मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर खोज बचाव अभियान चलाया। खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि 14 लोगों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सात घायल लोगों की गंभीरता को देखते हुए सात लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। ऋषिकेश एम्स पहुंचने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। शनिवार देर शाम तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जिसमें से तीन लोगों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।