बागेश्वर। पुलिस ने 24 वर्षीय उमेश तिवारी को शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे अपमानित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को ताकुला टैक्सी स्टैण्ड के पास से हिरासत में लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर निवासी एक युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उमेश तिवारी नामक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 376/504/506 IPC और SC-ST Act के तहत मुकदमा दर्ज किया।प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय बृजवाल, आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी, आरक्षी चालक भुवन प्रसाद शामिल थे।