बेरीनाग से चंतोला सड़क के चौड़ीकरण और डामरीकण की मांग राज्यमंत्री टम्टा के सामने उठी

खबर शेयर करें -

रिपोर्टर- पंकज डसीला

बागेश्वर। कमस्यार महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद मेहरा ने कमस्यारघाटी की लाईफ-लाईन बेरीनाग-पौसा-पोस्ताला-नरगोली-चंतोला की सड़क के चौड़ीकरण और डामरीकरण समेत जेड बैंड के समूल समाधान के लिए हल्द्वानी प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग अजय टम्टा से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन।
कमस्यार महोत्सव में आगमन का न्यूता भी दिया। सामरिक दृष्टिकोण से बेहद ही महत्वपूर्ण दो जनपदों पिथौरागढ़ एवं जनपद बागेश्वर के दर्जनों सीमांत गांवों की आबादी को खतरनाक एवम खस्ताहाल सड़क मार्ग से निजात दिलाने की मांग की । जिस पर राज्यमंत्री अजय टम्टा के द्वारा प्रकरण के संज्ञान में होने एवम संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने को कहा है । आज प्रातः ही गंगोलीहाट विधायक फकीर राम के देहरादून प्रवास पर होने के कारण उक्त प्रकरण पर दूरभाष पर वार्ता करने पर आपके द्वारा भी अवगत कराया गया।बेरीनान-पौसा-पोस्तला-नरगोली – खाती गांव सड़क मार्ग निर्माण की योजना को मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत किया जाना है। कमस्यारघाटी की लाईफ लाईन बेरीनाग चंतोला पौंसा पोस्ताला समस्त कमस्यार घाटी की सुधि जनता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा एवं स्थानीय विधायक फकीर राम जी के प्रयासों के लिए आप दोनो महानुभावों का धन्यवाद करती है। यहां अजय टम्टा ने बताया कि उक्त सड़क के चौड़ीकरण और सुधारीकरण समेत डामरीकरण करने के लिए मैं प्रयासरत हूं। जल्द ही इसमें डामरीकरण किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News