आपदा प्रभावितों को जिला प्रशासन ने दी राहत, 72 परिवारों को मिली आर्थिक सहायता

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन बागेश्वर द्वारा मानसून अवधि के दौरान आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य है कि किसी भी आपदा पीड़ित परिवार को बिना सहायता के न छोड़ा जाए।

तहसील गरुड़ की तहसीलदार निशा रानी ने जानकारी दी कि 26 अगस्त 2025 तक गरुड़ क्षेत्र में आपदा प्रभावित **72 परिवारों को कुल ₹6.91 लाख की आर्थिक सहायता** वितरित की जा चुकी है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा राहत कार्यों के अंतर्गत जरूरतमंदों को **20 राशन किट और 12 तिरपाल** भी उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीमें लगातार आपदा प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर रही हैं। जहां-जहां खतरे की स्थिति बनी हुई है, वहां **आवासीय भवनों में निवास कर रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित** किया जा रहा है। वहीं अब तक **46 विभागीय संपत्तियों को नुकसान** पहुंचने की सूचना मिली है, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि आपदा की स्थिति में किसी भी पीड़ित को देर न हो। त्वरित राहत सामग्री और आर्थिक सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन का कहना है कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News