प्राथमिक विद्यालय रवाईखाल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, मिड डे मील की गुणवत्ता भी जांची

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्राथमिक विद्यालय रवाईखाल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद करते हुए विभिन्न विषयों पर जिज्ञासा पूर्ण प्रश्न पूछे,जिनका बच्चों ने सहज रूप में उत्तर दिया। उन्होंने बच्चों को विभिन्न विषयों से संबंधित जरूरी टिप्स भी दिए।जिलाधिकारी ने बच्चों से मिड डे मील की गुणवत्ता के बारे में भी पूछा।

जिलाधिकारी ने शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता पर स्वंय निगरानी रखें। बच्चों को पढ़ाने के साथ ही सिखाने पर विशेष जोर दिया जाए, जो विषय बच्चों को पढ़ाया जाए, उसे उनके दैनिक जीवन से जोड़कर समझाएं। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी सम्मिलित किया जाय,ताकि ये गतिविधियां उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध हो सके। जिलाधिकारी ने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि नैतिक शिक्षा से छात्रों के मानसिक और भावनात्मक कल्याण में सुधार होता है तथा उनमें समावेशिता की भावना बढ़ती है। मध्यान्ह भोजन की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने मिड डे मील के तहत निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन देने व साफ-सफाई के साथ ही शुद्धता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में ब्लैक बोर्ड और फर्नीचर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां लेते हुए बच्चों के सर्वागीण विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दलीप सिंह भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News