धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व, ईदगाह में सामुहिक रूप से अदा हुई नमाज

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में ईद-उल-अजहा का त्यौहार अकीदत, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया। ईदगाह में लोगों ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद अमन की दुआएं मांगीं गई। तब से कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया है। जो कि बुधवार शाम सूरज ढलने तक जारी रहेगा।

सोमवार सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में ईद का जश्न देखने को मिला। लोग नमाज और कुर्बानी की तैयारियों में जुट गए थे। ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। इमाम मोहमद मुफ्ती बिलाल कासमी ने लोगों को कुर्बानी की फजीलत बताई। कहा कि यह बहुत बड़ा अमल है। इसकी नुमाइश न करें, बल्कि सादगी के साथ कार्य करें। उन्होंने ईद के मौके पर बुराइयों को छोड़ने और अच्छाई के रास्ते पर चलने की अपील की। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर जामा मस्जिद के हाजी असलम, हसीब सिद्धकी, अरसद अहमद,मौलाना आजम,मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, आतिर असर तिवारी, मुख्तार अहमद तिवारी, शोएब मिक्की खान, हाजी हसीन, मो. मुस्तफा, मो. अरसद, तारिक हुसैन, नाजिम हुसैन,नाजिम राजा, रिजवान खान,जावेद हसन आदि थे।

Breaking News