मंडलसेरा जलभराव की समस्या पर हुई चर्चा, डीएम पाल ने दिए यह निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मंडलसेरा में लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला सभागार में जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों के साथ बैठक की। बैठक में कुंती गधेरे और दूँगाड़ नाले में पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज प्लान बनाने पर सहमति बनी।

बैठक में तय किया गया कि तात्कालिक उपाय के रूप में दूँगाड़ नाले में नाली निर्माण और इससे जुड़े मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल लगाई जाएगी। अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगरवासियों की सहमति भी मिली। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास, दर्जामंत्री शिव सिंह बिष्ट, और जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने दीर्घकालिक समाधान के लिए शीघ्र ड्रेनेज प्लान तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। ताकि मंडलसेरा के निवासियों को जलभराव से स्थायी रूप से राहत मिल सके।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को दीर्घकालिक ड्रेनेज प्लान की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को तात्कालिक रूप से पीपल चौक और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में यू आकार की ड्रेनेज का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए। स्थानीय निवासियों ने इस कार्य में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News