करालापालड़ी से कनगाड़छीना तक जल्द हो सड़क का मिलान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. महेंद्र सिंह करायत के उत्तराधिकारी फतेह सिंह करायत ने करालापालड़ी सड़क का मिलान कनगाड़छीना तक करने की मांग तेज कर दी है। उन्होंने सड़क मिलान के लिए डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। विधायक को भी समस्या बताई।

करायत ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पालड़ीछीना-जैनकरास-कनगाड़छीना मोटर मार्ग वर्ष 2015 में 10 किमी स्वीकृत हुआ था। अब तक मात्र सात किमी तक कटान हो सका है। शेष तीन किमी में कटान होना बाकी है। मोटर मार्ग में छह से सात किमी के मध्य 15 मीटर के आरसीसी पुल का निर्माण होना था, जो नहीं हो पाया।

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं। बताया कि समस्या को लेकर ग्रामीण पहले भी अनशन कर चुके है, बावजूद इसके समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर दोबारा अनशन करने की चेतावनी दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News