धराली के जख्म भर नहीं थे, कि कुदरत ने थराली में कहर बरपाया

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड: राज्य के चमोली जिले का थराली क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।मानसून सीजन में यहां हर साल आपदा आने का खतरा बना रहता है। ठीक इसी प्रकार 23 अगस्त 2025 की रात करीब एक बजे चमोली के थराली क्षेत्र में धराली जैसी आपदा आई है। पिंडर नदी के उफान पर आने से थराली मार्केट में मलवा घुस गया। मलवा कई सरकारी भवनों, आवासीय घरों और बाजार में फैल गया है। जिससे कई वाहन मलवे की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा दो लोगों के लापता होने की सूचना अब तक प्राप्त हुई है। राहत टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र की आपदा के जख्म अब तक भर नहीं थे, कि उत्तराखंड के ही चमोली जिले में थराली क्षेत्र में भयंकर आपदा की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है।

Breaking News