हरेला पर्व को राष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए तृतीय केदार से 500 किमी मैराथन हुई रवाना      

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर से गुरुवार को 500 किमी लंबी हरेला मैराथन नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इस दौड़ में उत्तराखंड की फ्लाइंग गर्ल भागीरथी बिष्ट और सिरमौरी चीता के नाम से मशहूर अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा समेत कई धावक शामिल हुए।

यह मैराथन चोपता, मक्कूमठ होते हुए रुद्रप्रयाग पहुंचेगी, जहां से आगे का सफर देवप्रयाग, ऋषिकेश, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए नई दिल्ली तक तय होगा। धावक 24 सितंबर को दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन पहुंचेंगे, जहां गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरेला पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

हरेला पर्व, जो पर्यावरण संरक्षण और हरियाली का प्रतीक है, उत्तराखंड में पौधारोपण और प्रकृति संरक्षण के संदेश के साथ मनाया जाता है। इस मैराथन के आयोजन का उद्देश्य इस पर्व को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News