देवीकुंड धाम पहुंचने के लिए खाती से 30 किलोमीटर का पैदल ट्रेक करना होगा

खबर शेयर करें -

सुंदरढूंगा (कपकोट)। देवीकुंड धाम में मां आनंदेश्वरी दुर्गा धाम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मां भगवती की कृपा से प्रतिकूल परिस्थितियों में यह मंदिर बन पाया। जिसके चलते साधु-संत और भक्तों में अत्यधिक प्रसन्नता है। जल्द ही मंदिर में अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि देवीकुंड धाम समुद्र तल से 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह जिले का सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित देवी मंदिर है। जहां मां भगवती विराजमान हैं। मान्यता है कि महादेव ने स्वयं यहां दिव्य कुंड का निर्माण किया था। जो अब देवीकुंड धाम के नाम से प्रसिद्ध है। यहां पहुंचने वाले भक्तों को एक अलौकिक दिव्य आनंद की प्राप्ति होती है। उन्हें महापुण्य प्राप्त होता है। 

देवीकुंड धाम के आसपास ब्रह्मकमल खिले रहते हैं। यह स्थान चारों ओर से हिमालय की श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है। जिसकी शोभा अद्भुत है। देवीकुंड धाम पहुंचने के लिए खाती से 30 किलोमीटर का पैदल ट्रेक करना पड़ता है। वैलोनी टॉप, सुंदरढूंगा, मेकतोली, और जीरो प्वाइंट यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

बाल योगी बाबा चैतन्याकाश ने बताया कि शीघ्र ही मंदिर में अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी। उन्होंने व्यवस्थापक गिरीश परिहार, भक्त राजू बाबा, आनंद सिंह, देव सिंह, तारा सिंह, नंदन सिंह, हीरा सिंह, प्रताप सिंह, गोविंद सिंह, शिव सिंह, धीरेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, गजेंद्र सिंह आदि का आभार व्यक्त किया और कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भक्तों ने हार नहीं मानी और समय पर मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News