रामनगर में बिहार के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। रामनगर में घूमने आए बिहार के पर्यटक सुंदर ठाकुर (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को बिहार की एक प्राइवेट कंपनी एडब्ल्यूपीएल के करीब 250 लोगों का ग्रुप रामनगर के ग्राम क्यारी स्थित एक रिजॉर्ट में ठहरा था। शनिवार की सुबह समूह के सदस्य सुंदर ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। साथी पर्यटकों और रिजॉर्ट स्टाफ की मदद से उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Breaking News