वृक्षपुरुष किशन सिंह मलडा ने 521 एनसीसी कैडेटों को दिए पौधे, देश सेवा के साथ वृक्ष सेवा को भी तत्पर रहने की अपील

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। देश सेवा के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाली भारतीय सेना की राष्ट्रीय उद्यान कोर के 81 एनसीसी बटालियन के दस दिवसीय शिविरों के समापन के पूर्व दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय सिमर में प्रशिक्षण के दौरान सभी उद्यानों को देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा से 521 पौधे अमरूद, अर्जुन, च्यूरा, लौकाड, जामुन, पत्रतूत, शीशम, मुगा सिल्क, सिलिंग, बांज, फल्यांट, मणिपुरी बांज, बोतल बुरुश, गुड़हल, मधुनाशनी आदि प्रजातियों के पौधे कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में किशन सिंह मलवाड़ा द्वारा पेट करते हुए देश की सुरक्षा के साथ ही प्रकृति का संरक्षण मानवीय सामाजिक पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाने अपनी-अपनी भरपाई करने के लिए दावत देगी विक्रम श्रेष्ठा, सूबेदार मनोज कुमार, लेफ्टिनेंट मोहन सिंह धामी, देश दीपक सिंह, रमेश प्रकाश पर्वतीय, भजन सिंह, किशन राम, देवकी देवी, रमा देवी, मनीषा मालड़ा, सुभाष पांडे, राम सिंह ने सहयोग दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News