बागेश्वर। जिले में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना कार्यालय के प्रशिक्षण हाल में जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा दो दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं उद्यम हेतु दस्तावेजीकरण और प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में संस्थान के विभिन्न जॉब रोल जैसे असिस्टेंट ड्रेस मेकिंग, असिस्टेंट ब्यूटीशियन, असिस्टेंट बार्बर, असिस्टेंट कंप्यूटर आदि के कुल 30 रिसोर्स पर्सन (ट्रेनर्स) प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ जन शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्षश्रश्री दीपचंद पाठक, लीड बैंक मैनेजर श्री एस.एस. दुग्ताल, संस्थान के निदेशक डा. जितेंद्र तिवारी, मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना से श्री विनोद कुमार (इनक्यूबेशन मैनेजर) तथा श्री दलीप सिंह कुलेगी (बिजनेस प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर श्री विनोद कुमार ने प्रतिभागियों को उद्यम, उद्यमी और उद्यमिता के महत्व से अवगत कराया, वहीं श्री दलीप सिंह कुलेगी ने व्यवसायिक योजनाओं एवं उत्पाद विकास की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन हेमा बिष्ट, पूजा, मंजू पंत, जया भाकुनी समेत सभी प्रशिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षकों को स्वरोजगार, व्यवसायिक प्रबंधन एवं स्थानीय स्तर पर उद्योग विकास के लिए प्रेरित करना है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।












