कोट भ्रामरी मेले का भव्य शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने किया उद्घाटन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कत्यूर घाटी की कुल देवी कोट भ्रामरी के मंदिर में नंदाष्टमी मेले का शुभारंभ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया गया। उद्घाटन के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों और सांस्कृतिक टीमों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि अजय टम्टा ने कोट भ्रामरी मंदिर के निकट संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने मेले को कुमाऊं और गढ़वाल के सांस्कृतिक रिश्तों की डोर बताते हुए कहा कि मां कोट भ्रामरी की कृपा से यह क्षेत्र संपन्न और समृद्ध है।

टम्टा ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे मेलों के माध्यम से नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ती है और लोक कलाकारों को मंच मिलता है।

दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि यह मेला हमारी लोक संस्कृति, आस्था और परंपराओं का संगम है और इसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सभी को नंदाष्टमी मेले की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, विधायक पार्वती दास, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, डीएम आशीष भटगांई, एसपी चन्द्रशेखर आर घोडके, सीडीओ आरसी तिवारी, मेलाध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News