उत्तराखंड। केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल में 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 1000 मेगावाट के टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) में चल रही निर्माण गतिविधियों और अन्य प्रमुख कार्य क्षेत्रों का भी विस्तृत निरीक्षण किया।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री ने टीएचडीसीआईएल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन के साथ जोड़कर देखा।
आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल में 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। उन्होंने 1000 मेगावाट के टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की प्रगति की समीक्षा की और बटरफ्लाई वाल्व चैंबर, मशीन हॉल, और नदी संयोजन कार्यों का जायजा लिया।
टीएचडीसी टीम की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि टिहरी बांध का विकास एक इंजीनियरिंग मारवेल है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन के साथ जोड़कर देखा और टीएचडीसीआईएल के प्रयासों की प्रशंसा की।