बागेश्वर। जिले में यूपीएससी ने आगामी मानसून सत्र की तैयारियां को लेकर एक घंटे का शटडाउन किया।
एक घंटे में बिजली उपकरणों की मरम्मत करवाई गई। इस दौरान बिजलीघर से बिजली लाइन के फ्लाट की चेकिंग की गई। मंगलवार सुबह सात बजे से लेकर आठ बजे तक बिजलीघर से शटडाउन लिया गया।
बिजली शटडाउन दैनिक कार्यों और कार्यालय कार्यों के समय को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
यूपीएससी उपखंड अधिकारी आनंद खोलिया ने बताया कि मानसून सत्र के पहले बिजली लाइनों की दिक्कत को ठीक करने और बिजली संबंधी उपकरण को बदलने समेत रिपेयर करने के लिए बिजली का शटडाउन किया गया। आवश्यक पड़ने पर आगे भी बिजली का शटडाउन लिया जा सकता है। उससे पहले ग्राहकों को सूचित कर दिया जाएगा।