उत्तराखंड की विकास यात्रा: मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं और कानून व्यवस्था पर दिया जोर

खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में जागरण संवादी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए की जा रही पहलों, कानून व्यवस्था की मजबूती, यातायात की सुगमता और देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाये रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की विकास यात्रा एक सामूहिक प्रयास है और इसमें सभी को सहयोगी बनना होगा। उन्होंने राज्य को अग्रणी और आदर्श बनाने के लिए सभी से सकारात्मक सोच के साथ आगे आने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के तहत देवभूमि उत्तराखंड में ऐसे कई कार्य हुए हैं, जिनके बारे में पहले सोचना भी मुश्किल था।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड का युवा नए ज्ञान और विज्ञान के साथ आगे बढ़ रहा है और रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित हो रहा है। पिछले तीन वर्षों में 14,800 युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है और सरकार का प्रयास है कि सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों पर शत प्रतिशत नियुक्तियां की जाएं।

पर्यटन और तीर्थाटन को राज्य की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के विकास, हवाई यातायात और अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास से चारधाम यात्रा में पिछले वर्ष की अपेक्षा दुगुने तीर्थ यात्री प्रदेश में आए हैं। केदारनाथ में पिछले साल कुल 19 लाख यात्री आए थे, जबकि इस वर्ष अब तक 10 लाख यात्री आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार का धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून का प्रावधान किया गया है। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए दंगा निरोधक कानून बनाया गया है, जिसके तहत संसाधनों को नुकसान पहुंचाने वालों से ही उसकी वसूली की जाएगी।

अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के प्रयासों पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ‘मित्र पुलिस’ का भाव शांतिप्रिय लोगों के लिए है, अपराधियों के लिए नहीं। उन्होंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सशक्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News