राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक ली

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। सीएमओ कार्यालय सभागार में सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान एनएचएम की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा के अलावा एनएचएम में चल रहे निर्माण कार्य चर्चा हुई। उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम, कायाकल्प कार्यकम, आयुष्मान कार्ड, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की विस्तृत जानकारी ली।

उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ रखना व सभी तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए टीम भावना, सेवा भाव, संवेदना के साथ काम करने को कहा।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपमा ह्यंकी, डॉ देवेश चौहान, डॉ हरीश पोखरिया समेत एनएचएम के कार्मिकों आदि मौजूद रहे।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News