बागेश्वर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (रा०उ०मा०वि०) बैसानी को क्लस्टर विद्यालय रा०इ०का० कन्यालीकोट में समायोजित किए जाने के प्रस्ताव का क्षेत्रीय जनता ने जोरदार विरोध किया है। इस संबंध में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति (एस०एम०सी०) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बैठक में अभिभावकों ने कहा कि रा०उ०मा०वि० बैसानी में वर्तमान में लगभग 100 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। प्रस्तावित समायोजन के बाद बच्चों को बैसानी से लगभग 10 किमी, सुमटी से 15 किमी, उडियार व पौसारी से करीब 20-20 किमी दूर स्थित कन्यालीकोट जाना पड़ेगा। क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थिति, दुर्गम रास्ते और कई स्थानों पर सड़कों के अभाव के चलते यह दूरी बच्चों के लिए अत्यंत कष्टदायक होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां के अधिकांश लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में वे अपने बच्चों को इतनी दूर प्रतिदिन विद्यालय भेजने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्रीय जनता द्वारा लंबे संघर्ष और आंदोलनों के पश्चात स्वीकृत हुआ था। अब यदि इसे समायोजित किया गया, तो यहां के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त नहीं किया, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बैठक में देवेंद्र सिंह, पुरन जोशी, दिवान सिंह गड़िया, पदम राम, ईश्वर सिंह गढ़िया, गिरीश सिंह, नवीन सिंह, गिरीश सिंह और हरीश राम सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि बैसानी विद्यालय को पूर्ववत यथास्थान पर ही संचालित रखा जाए, ताकि क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।

