चमोली: जोशीमठ क्षेत्र के हेलंग के पास स्थित निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की डायवर्जन साइट पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी (THDC) द्वारा संचालित इस हाइड्रो प्रोजेक्ट की डैम साइट पर अचानक भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें चट्टान टूटकर गिरने से 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय डायवर्जन कार्य जारी था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे आ गिरा। इससे निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूरों ने भागकर जान बचाई, लेकिन कुछ मलबे में दबकर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सभी मजदूरों की हालत अब स्थिर है।
गौरतलब है कि विष्णुगाड़ पीपलकोटी परियोजना उत्तराखंड की प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं में शामिल है, लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन ने इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

