बागेश्वर: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश तिवारी के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में स्वच्छता से सेवा पखवाड़े के तहत एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाना था। स्वयंसेवकों ने पूरे परिसर से पॉलिथीन और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर उनके निस्तारण हेतु एक गड्ढा बनाया और वहां अपशिष्ट सामग्री डाली।
अभियान के अंतर्गत झाड़ियों का भी निस्तारण किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विचार साझा किए। अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक शेर राम टम्टा ने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया, जबकि गृह विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ. लता आर्या ने जल प्रदूषण की समस्या पर चर्चा की। भूगोल विभाग के श्री कमलेश्वर त्रिपाठी ने पर्यावरण की स्वच्छता पर जागरूकता फैलाई, और इतिहास विभाग के रोहित पांडे ने स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ परिवेश का महत्व समझाया।
इसके अलावा अंग्रेजी विभाग के डॉ. वीरेंद्र सिंह ने प्लास्टिक उपयोग में कमी लाने के उपाय बताए और चेतन चंद्र जोशी ने अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिव प्रकाश राय ने विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी के बारे में प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री नरेंद्र फर्त्याल, पवन सिंह नगरकोटी, ताकवर सिंह, गणेश नाथ, गणेश जोशी, गोपाल गिरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।