लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मानसून की शुरुआत के साथ ही बागेश्वर जिले की नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद सरयू और गोमती नदियों का जलस्तर 866.20 मीटर और 863.60 मीटर तक पहुँच गया है।

बैजनाथ बैराज में जलस्तर 1113.2 मीटर और डिस्चार्ज 949.72 क्यूसेक मापा गया है। प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की अपील की‌ है और अधिकारियों को आपातकाल से तुरंत निपटने के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं

Breaking News