उत्तराखंड। देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। चकराता मगरोली के डोंडा गांव निवासी इस महिला की सिजेरियन डिलीवरी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार तीन बच्चे और मां स्वस्थ हैं। महिला की पहली डिलीवरी में एक बेटा और दो बेटियों का जन्म हुआ है। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।
बीते शुक्रवार को महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी। जिसके बाद परिजन महिला को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल लाए। मंगलवार शाम को मिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेरक मित्तल ने परिवारजनों को शुभकामनाएं दीं। बच्चों के पिता सशस्त्र सीमा बल में हवलदार के पद पर तैनात हैं। पत्नी के सुरक्षित प्रसव की सूचना मिलने पर उन्होंने भी खुशी जाहिर की और तुरंत छुट्टी लेकर अस्पताल पहुंचे।
यहीं नहीं पूरे अस्पताल में भी यह सुखद ट्रिपल डिलीवरी मरीजों और स्टाफ के बीच चर्चा का विषय बनी रही।