बागेश्वर। कठायतबाड़ा में एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने घर में ही फांसी का फंदा लगा लिया। युवक की उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है। मामला शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि सही समय पर उसकी छोटी बहन ने उसे छटपटाता हुआ देखा और वह तुरंत मदद की गुहार के लिए चिल्लाने लगी। उसी चीख-पुकार से परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे से नीचे उतार लिया।
युवक को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में युवक का इलाज डॉ. कल्पना ने किया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है।
फिलहाल आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार और समाज को ऐसे मामलों में सतर्क रहने और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।