बागेश्वर। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के तहत विकासखंड स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें तीन विकासखंडों से कुल 565 बालकों ने भाग लिया। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय ट्रायल में हिस्सा लेंगे।
मंगलवार को 14 से 23 आयुवर्ग के चार वर्गों के बालकों का चयन डिग्री कॉलेज खेल मैदान बागेश्वर, पुरड़ा खेल मैदान गरुड़, और राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट में हुआ। ट्रायल में 14-17, 17-19, 19-21, और 21-23 आयु वर्ग के 12 खेलों में पांच-पांच खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खेलों में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वॉलीबाल, फुटबाल, बॉस्केटबाल, हॉकी, टेबल टेनिस, और कबड्डी शामिल हैं।
इस ट्रायल को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, सहायक प्रशिक्षक किरन नेगी, जिला खेल समंवयक कमलेश तिवारी, गणेश धपोला, अंजू कलाकोटी, प्रताप सिंह, किशोर कुमार, और कुन्दन सिंह कालाकोटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।