बागेश्वर। ट्रामा सेंटर के समीप सरयू नदी में अचानक एक युवक ने छलांग लगा दी। फायर टीम ने युवक का रेस्क्यू किया। युवक करूली निवासी बताया जा रहा है। पुलिस, फायर सर्विस टीम समेत दो युवकों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
युवक का नाम मोहित लाल साह पुत्र पूरन लाल साह उम्र लगभग 24 वर्ष हैं। युवक जब नदी में छलांग लगाई तब स्थानीय लोगों ने उसे देखा और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने भी राहत बचाव के लिए तत्काल नदी से युवक को बाहर निकालने में सहयोग किया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत सामान्य है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। युवक को सकुशल बचा लिया गया है।