हल्द्वानी। अल्मोड़ा एनएच पर सड़क हादसा होने की सूचना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कार सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक की मौके पर मौत हुई और 6 लोग घायल हुए।
हादसा भवाली गरमपानी के समीप अल्मोड़ा एनएच पर हुआ। कार हल्द्वानी से रानीखेत को जा रही थी। अचानक कार के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से ड्राइवर का कार पर नियंत्रण नहीं रहा। जिस कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को गरमपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मण सिंह को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में सितारगंज निवासी वाहन चालक त्रिलोक सिंह, उमा बिष्ट, श्रेष्ठ, त्रिलोक, निशा सिंह, नियान सिंह घायल हुए हैं। पूरा परिवार रानीखेत घूमने के लिए निकला था।