बागेश्वर: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 11 अगस्त 2025 को अपराह्न 1:30 बजे जारी पूर्वानुमान में चेतावनी दी है कि 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को जनपद बागेश्वर के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर के अनुसार, मंगलवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम विभाग की चेतावनी को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि तेज बारिश से भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा रहता है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को अनावश्यक बाहर न भेजें और मौसम अपडेट पर नज़र रखें।
जिला प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोग भी बारिश के दौरान सतर्क रहने और आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की सलाह दे रहे हैं।

