बागेश्वर में भारी वर्षा का अलर्ट: तीन जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद, तूफान की चेतावनी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए तीन जुलाई को भी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम अनुराधा पाल ने निर्देश जारी किए।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 2 जुलाई 2024 को सुबह 10:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में में कहीं-कहीं भारी वर्षा के दौरान तूफान, गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलने की संभावना व्यक्त की गई है। पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिले में दिनांक 3 जुलाई 2024 (बुधवार) को सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) में अध्ययन कार्य स्थगित रहेगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर के आदेशानुसार छात्रों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News