बागेश्वर। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में जूनियर चिकित्सक के साथ हुई दुर्घटना पर विरोध जताने के लिए देशभर के सभी अस्पतालों में शनिवार को ओपीडी बंद रहेंगी। हालांकि आकस्मिक सेवाएं सुचारू रहेंगी।
जिले के प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ शाखा बागेश्वर के अध्यक्ष डॉ. गिरिजा शंकर जोशीे ने बताया कि कोलकाता के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज तैनात ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या का विरोध जताते हुए आईएमए के आवाहन पर शनिवार को ओपीडी की सभी सेवाएं बंद रहेगी। जिलेभर में अस्पतालों के बंद रहने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मरीजों को अस्पताल में जांच और उपचार की सेवा नहीं मिल पाएगी। दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग शुक्रवार को लोकपर्व घ्यू त्यार के चलते अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे और अब शनिवार को ओपीडी बंद रहने से मरीजों की मुश्किल बढ़ सकती है।