बागेश्वर में भाजपा कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभाजन के दौरान हुए दुखद घटनाक्रम को याद किया गया। गोष्ठी में हिंसा और उन्माद की भेंट चढ़े लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विभाजन की त्रासदी को याद करके, हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट और सशक्त भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे भविष्य में ऐसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
गोष्ठी में विभाजन का दर्द झेलने वाले लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और उनकी स्मृति को संजोने की अपील की गई। वक्ताओं ने 14 अगस्त 1947 को हुए विभाजन के दौरान हुए भारी जान-माल के नुकसान और पलायन को याद किया और कहा कि नई पीढ़ी को इस ऐतिहासिक दर्द के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने जोर दिया कि यह जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी विभीषिकाओं से बचा जा सके।