मुख्यमंत्री ने की राज्यहित में 08 महत्वपूर्ण घोषणाएं, राज्य को बताया ‘वीरभूमि’ और ‘देवभूमि’

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित राज्य के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और राज्य के विकास एवं नागरिकों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों को ‘मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक’ से नवाजा।

मुख्यमंत्री ने अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीआरएफ श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल एवं दलनायक आईआरबी द्वितीय श्री प्रताप सिंह तोमर को सम्मानित किया। इसके साथ ही, सेनानायक एसडीआरएफ उत्तराखण्ड श्री मणिकान्त मिश्रा और पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वर्ष 2023 में ताशकंद, उजबेकिस्तान में आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता प्रियांशु, रजत पदक विजेता राहुल सरनालिया और उनके प्रशिक्षक लोकेश कुमार को भी सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के विकास के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हुए राज्यहित में 08 महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड ‘देवभूमि’ होने के साथ-साथ ‘वीरभूमि’ भी है, और यहां के नागरिकों को राज्य और देश के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडेक्स रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला राज्य है। ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और स्टार्ट-अप रैंकिंग में भी राज्य ने अपनी विशेष पहचान बनाई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में सरकारी नौकरियों में खेल कोटा पुनः लागू किया गया है और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए “मुख्यमंत्री एकल महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार योजना” और “लखपति दीदी योजना” जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए राज्य में युवाओं को सरकारी विभागों में 15 हजार से अधिक नियुक्तियों की जानकारी दी।

समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, लोक सभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, नरेश बंसल आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News