बागेश्वर में प्रबुद्धजन व भाजपा कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री का संवाद, संगठन को और मजबूत करने का आह्वान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। भाजपा जिला कार्यालय बागेश्वर में आज प्रबुद्धजनों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे इन योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाकर संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाएं।

बैठक के दौरान उपस्थित प्रबुद्धजनों ने प्रदेश के विकास, जनहित और संगठन सुदृढ़ीकरण से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्राप्त बहुमूल्य सुझावों को आगामी योजनाओं में शामिल किए जाने की बात कही गई, जिससे राज्य के विकास को नई गति देने में मदद मिलेगी। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की मजबूती का आधार उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो “राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम” की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश में संगठन का मजबूत विस्तार कर रहे हैं।

संवाद कार्यक्रम में स्थानीय समस्याओं, विकास कार्यों की प्रगति, युवाओं की सहभागिता और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि वे सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री सुरेश गाढ़िया, श्रीमती पार्वती चंदन राम दास सहित कई प्रबुद्धजन, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संगठन को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी ने एकजुट होकर प्रदेश के समग्र विकास में सहयोग का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News