ऋषिकेश। चारधाम के दर्शन के लिए निर्धारित कोटा समाप्त कर दिया गया है। श्रद्धालु अब ऋषिकेश और हरिद्वार काउंटर पर स्वयं रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों हुई बैठक में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सीमा खत्म करने के निर्देश दिए थे।
गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने चारधामों में दर्शन के लिए दैनिक निर्धारित सीमा समाप्त होने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चारों धामों में यात्रियों के कम होने की सूचना है। श्रृद्धालुओं की आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पिछले वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान एक महीने में 12,35,517 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे और इस वर्ष 19,64,912 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।