सीएम धामी ने 212 युवाओं को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों से चयनित 212 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नियुक्ति पत्र उनके सपनों की पहली सीढ़ी है और यह उनके परिश्रम और लगन का सम्मान है। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि सभी छात्र अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग और निष्ठा से करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि युवाओं को हर क्षेत्र में रोजगार के उचित अवसर मिलें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक 65 प्रतिशत युवाओं को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों से रोजगार मिल चुका है। उन्होंने निजी क्षेत्र की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि गैर सरकारी औद्योगिक इकाइयों का विकास राज्य की आर्थिक विकास का प्रमुख स्तंभ है।

मुख्यमंत्री ने रोजगार के अवसर बढ़ाने को विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में तकनीक, रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राज्य में तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर का निर्माण किया गया है, जिससे छात्रों को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। 

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने भी इस अवसर पर राज्य में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया और बताया कि औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकताओं के अनुसार नए कोर्स चलाए जा रहे हैं। इस वर्ष पॉलिटेक्निक कॉलेज के फाइनल वर्ष के 3500 बच्चों में से 2303 बच्चों को रोजगार से जोड़ा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News