ठेकेदारों ने निविदाओं के लिखित विरोध की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। ठेकेदार संघ ने पूर्व लंबित भुगतान, रॉयल्टी की दरें कम करने आदि मांगों को लेकर ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। डीएम को पत्र लिखकर टेंडर बेचने और डालने की प्रकिया पर रोक लगाने की मांग की।

संघ के अध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में निर्माण कार्य की निविदा का सभी विभागों में पत्र देकर लिखित रूप से बहिष्कार करने का फैसला लिया गया।

ठेकेदारों ने सभी निर्माण विभाग में एक समान नियम लागू करने, सभी ठेकेदारों का बीमा करवाने, केंद्र और राज्य सरकार के 80 प्रतिशत कार्य प्रदेश के ठेकेदारों से करवाने, डिविजन के अनुसार निविदा आमंत्रित करने, डेढ़ करोड़ से पांच करोड़ तक के कार्य सिंगल विंडो सिस्टम से कराने की मांग की।

कहा कि इन मांगों को लेकर प्रदेश भर में ठेकेदार आंदोलन कर रहे है। आंदोलन के पहले चरण में ठेकेदार ने सभी विभागों के निर्माण कार्य की निविदा का मौखिक विरोध किया था। अब लिखित विरोध करेगें। इस मौक पर जीएस टाकुली, अनिल टंगड़िया, नवीन परिहार, मोहन रावत, नीमा धपोला, प्रमोद मेहता, पंकज मेहता, नंदन खेतवाल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News