सुनील गंजा गिरफ्तार: पत्रकार पर हमले के बाद संपत्ति ध्वस्त करने की मांग तेज

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश के इंदिरा नगर क्षेत्र में पत्रकार योगेश डिमरी और उनके साथियों पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी सुनील गंजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कोतवाली के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सुनील गंजा की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने की मांग की, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल और रीजनल पार्टी के सुप्रीमो शिव प्रसाद सेमवाल सहित कई प्रमुख नेताओं ने एम्स अस्पताल पहुंचकर घायल पत्रकार योगेश डिमरी का हालचाल जाना। पुलिस ने संदीप भंडारी की शिकायत के आधार पर सुनील गंजा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है।

योगेश डिमरी की हालत गंभीर बनी हुई है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। यदि किसी और व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों ने जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उसकी अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News