बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बागेश्वर में प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील परिसर में जुटे प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद की और भारत सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बांग्लादेश में हाल ही में हुए सरकार के तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है, जिससे बागेश्वर के लोगों में भी आक्रोश फैल गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश को धार्मिक आधार पर विभाजित करने और हिंदुओं के लिए एक अलग देश की मांग उठाई। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी ने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न नहीं रुका, तो भारत में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी निकाल बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उत्पीड़न धार्मिक आधार पर हो रहा है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बांग्लादेश में सर्जिकल स्ट्राइक करने की भी मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में मौजूदा हालात पर संज्ञान लेते हुए वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश के हिंदू मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की, ताकि वहां के हिंदू समुदाय को सुरक्षा और सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News