देहरादून। उत्तराखंड बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच होगी। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बाहरी राज्यों से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी।
गलत तथ्यों के आधार पर डिप्लोमा लेकर भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए जाएंगे। उन्होंने मामले के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि शिक्षक भर्ती में राज्य के युवाओं के हितों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
इसके अलावा फर्जीवाड़ा से जुड़े इस मामले की पूरी जांच होगी। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों के 2917 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान डीएलएड भर्ती में आवेदन की जांच के शिक्षा मंत्री रावत ने निर्देश दिए हैं।