बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल और मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बुधवार को शामा क्षेत्र में उत्पादित कीवी की पहली खेप को गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सीजन की पहली खेप में 20 कुंतल कीवी भेजी गई, जिससे लगभग 5 लाख रुपये से अधिक के शुद्ध लाभांश की उम्मीद है।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पिंडारी रोड स्थित कीवी आउटलेट से कीवी खेप को रवाना करते हुए कहा कि जनपद बागेश्वर ने कीवी उत्पादन में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विभागीय योजनाओं के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने भी इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आधुनिक खेती के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ किसानों को उठाना चाहिए। उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने जानकारी दी कि जिले में कीवी का कारोबार 80 लाख से अधिक का हो गया है, जिसमें इस वर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
इस अवसर पर कीवी मैन भवान सिंह कोरंगा ने कीवी उत्पादन के तरीकों के बारे में बताया और कहा कि इससे स्थानीय महिला-पुरुषों को रोजगार मिल रहा है। कार्यक्रम में सहायक उद्यान अधिकारी कुलदीप जोशी और हरीश कोरंगा आदि मौजूद रहे।