बागेश्वर जिले के ग्राम पंचायत गैरखेत की महिलाओं ने सरयू नदी में हो रहे अवैध रेत खनन के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए जिलाधिकारी से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। पंचायत की सरपंच मुन्नी देवी और महिला मंगल दल की अध्यक्ष चम्पा देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि अवैध खनन से न केवल सरयू नदी का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है, बल्कि गांव के अस्तित्व और कृषि भूमि पर भी खतरा मंडरा रहा है।
महिलाओं ने बताया कि इस खनन के चलते नदी के किनारे स्थित भूमि का कटाव बढ़ रहा है, जिससे फसल उत्पादन में नुकसान हो रहा है और भविष्य में बाढ़ का भी खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की है कि अवैध खनन को तुरंत रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गांव के निवासियों और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।